Darbhanga News: दरभंगा. महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में तेजी लाने के नजरिए से मंगलवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने पटना में एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी एनएल येवतकर के साथ बैठक की. इस दौरान आमस-दरभंगा निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी लेने के साथ ही दरभंगा जिला में बनने वाली 23 किलोमीटर हिस्से को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा. बता दें कि यह हाइवे 189 किलोमीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण साढ़े बारह सौ करोड़ की लागत से हो रहा है. सांसद ने पूर्णिया एक्सप्रेस वे के एलाइमेंट में आमस-दरभंगा में एसएच-56 को जोड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे पूर्णिया तक के लोग दरभंगा में बनने वाले एम्स का लाभ सहज रूप में उठा सकेंगे. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव उच्चैठ से महिषी उग्रतारा स्थान तक बनने वाली सड़क में एसएच-17 गंडौल से भेजा तक 22 किमी नया लिंक रोड बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे दरभंगा के अलावा सहरसा, सुपौल एवं मधुबनी के लोगों को सुविधा होगी. सांसद ने सिल्लीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस वे से दरभंगा को जोड़ने के लिए लिंक रोड, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान सड़क को फोरलेन में बदलने, लहेरियासराय-मुसरीघरारी सड़क का निर्माण शुरू करने, रोसड़ा-रामनगर सड़क में बहेड़ी बाइपास निर्माण के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का अनुरोध करते हुए कहा कि जिले की सघन आबादी को देखते हुए जनहित में यह आवश्यक है. मौके पर उन्होंने एकमीघाट से उघरा, खैरा, विशनपुर होते हुए सहरसा तक नया हाइवे बनाने पर भी जोर दिया. दिल्ली मोड़ से जयनगर जाने वाली सड़क का निर्माण भी दरभंगा जिला क्षेत्र में शीघ्र करने के लिए कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है