Darbhanga News: बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के ओझौल पंचायत स्थित मुरदहिया गाछी में गुरुवार की दोपहर आपसी विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. कुछ देर के लिए रण क्षेत्र में यह इलाका तब्दील हो गया. देखते ही दखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गोली फायर कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान ओझौल निवासी लाल पासवान के पुत्र सूरज पासवान (24) के रुप में हुई है. जख्मी अपने घर पर चला गया पर परिजनों ने उसे सैदनगर स्थित सत्यम अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल संचालक डॉ रवि कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी सूरज का इलाज चल रहा है. उसके पेट के बगल से गोली छू कर निकल गई है. फिलहाल जख्मी खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि जख्मी से पूछताछ की जा रही है. उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि चांडी गांव में सड़क एवं सीढ़ी का निर्माण कार्य चल रहा है. चार दिन पूर्व निमार्ण कार्य स्थल पर चांडी गांव के कुछ लोगों द्वारा मजदूर एवं कर्मी के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद निमार्ण कार्य करा रहे कर्मी एवं स्थानीय लोगों के बीच तनाव गहरा गया. लोगों ने इसकी सूचना 112 की पुलिस को दी. थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी. मामले की छानबीन की थी. इसी बात को लेकर गुरुवार की दोपहर चांडी गांव के कुछ लोगों ने एकमी से खराजपुर गांव जानेवाली सड़क पर मुर्दहिया गांछी में सूरज पासवान को बुलाया. वहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ गई कि सूरज पर गोली चला दी गयी. इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गया. डर से जख्मी सूरज वहां से अपने घर चला गया. परिजनों ने उसे जख्मी हालत में सत्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जख्मी दो पहले ही जेल से रिहा होकर घर पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है