दरभंगा. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना काे लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने कैंप लगा लाेगों को जागरूक किया. कर्पूरी चौक पर योजना अंतर्गत सोलर अपनाने और बिजली बचाने की अभियंताओं ने जानकारी दी. सोलर लगाने का लाभ और सरकार द्वारा इसे लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी को विस्तार से बताया. सौर उर्जा उपकरण लगाने से निर्वाध बिजली में आने वाले अवरोध से छुटकारा मिलने, पर्यावरण के क्षरण रोकने में मदद मिलने आदि फायदों से अवगत कराया. मौके पर लहेरियासराय सब डिवीजन एइ राकेश रंजन, जेइ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे. इधर विभाग जुलाई माह में उपभोक्ताओं के यहां पहुंचकर इस योजना की जानकारी देने की तैयारी कर रहा है. वेंडर व विभागीय कर्मचारी इसके फायदे बताएंगे. शहरी इइइ विकास कुमार ने बताया कि दो किलो वाट और अधिक वाले भारित उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देकर लाभान्वित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है