कुशेश्वरस्थान. सन्हौली गांव शुक्रवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से पांच लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए पीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्त्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सन्हौली निवासी मदन पासवान का पुत्र अमरेन्द्र पासवान सुबह उठकर जैसे ही बाहर निकला, बिजली के टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गया. उसे बचाने आये एक-एक कर परिवार के पांच सदस्य स्पर्शाघात से झुलसकर जख्मी हो गये. इसमें मदन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र अमरेन्द्र पासवान, अमरेन्द्र पासवान की 18 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी, 15 वर्षीया चांदनी कुमारी, रामभजन पासवान की 25 वर्षीया पत्नी किरण देवी व संतोष पासवान के 10 वर्षीय पुत्र विवेक पासवान शामिल हैं. इन सभी का इलाज पीएचसी कुशेश्वरस्थान में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं. वहीं उपप्रमुख संतोष कुमार यादव पीएचसी पहुंचे. जख्मियों का हाल जाना. परिजनों को अपने निजी कोष से एक-एक हजार रुपया देकर फल व पौष्टिक आहार खिलाने की बात कही. उप प्रमुख ने बताया कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. इधर विद्युत विभाग के जेइ को फोन किया तो उन्होंने रीसिव करना मुनासिब नहीं समझा. घटना की जानकारी एसडीओ व बीडीओ को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है