Darbhanga News: दरभंगा. विभिन्न मदों में दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्रों में 30 एवं 31 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस आशय का आदेश नगर बीइओ करुणा कश्यप ने जारी किया है. उन्होंने डीइओ के निर्देश पर पीटीएम (दीक्षांत समारोह), समग्र विद्यालय अनुदान, यूथ एवं इको क्लब, यूसीआरसी, असैनिक निर्माण कार्य यथा नवम कक्षा के संचालन के लिए अतिरिक्त वर्ग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हैंड वॉश स्टेशन, फर्नीचर के अलावा वर्ष 2024 -25 के एक्सपेंडिचर रिपोर्ट के साथ प्रधानाध्यापक अथवा प्रधान शिक्षक को उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है. कैंप का आयोजन सुबह 11.30 से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा. पहले दिन 30 जुलाई को एमएल एकेडमी, राम नंदन मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, विद्यापति उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय सीआरसी के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंप में शामिल होंगे. दूसरे दिन 31 जुलाई को मारवाड़ी उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, एमएआरएम उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, पूर्वांचल उच्च विद्यालय एवं राज उच्च विद्यालय सीआरसी अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान कैंप में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है