Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में बघौनी चौक पर छात्रों ने टीआरइ-फोर की परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्र-शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. सीटेट प्लेटफार्म कोचिंग संस्थान के संस्थापक प्रदीप कुमार इसका नेतृत्व कर रहे थे. प्रदीप ने बताया कि जितने भी दूसरे राज्य हैं वहां अपनी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू की जाती है. इससे वहां के स्थानीय बच्चों को अधिक लाभ मिलता है. बाहरी बच्चे को जॉब नहीं मिल पाता है. एकमात्र बिहार ही है जहां वैकेंसी तो आती है, परंतु डोमिसाइल नीति नहीं लागू रहने के कारण बिहार के बाहर के बच्चों को अधिक संख्या में लाभ मिल रहा है. स्थानीय युवा बेरोजगार ही रह जाते हैं. इससे बिहार में और बेरोजगारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक न तो टीआरइ-4 का नोटिफिकेशन आया, न स्टेट का नोटिफिकेशन और न ही सीटेट का ही नोटिफिकेशन आया है. इससे तैयारी करने वाले बच्चे मायूस हो गये हैं. मौके पर शिक्षक दीपक कुमार ने भी विचार रखे. प्रदर्शन में सरोज कुमार, लक्ष्मण कुमार, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, मुस्कान खातून, विकास कुमार, सुनील कुमार, लालबाबू कुमार, मनीष कुमार, स्वाति कुमारी, दीपक कुमार, राजपति यादव, प्रमोद कुमार, सोनाली कुमारी, रूपम कुमारी सहित कई अभ्यर्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है