Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 04 भूमि निबंधन कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसकी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से पल-पल की खबर राज्य मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय को ऑनलाइन उपलब्ध होगी. भूमि दस्तावेज निबंधन कार्य में पारदर्शिता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10-10 लेटेस्ट मॉडल का सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कैमरे को मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन कार्यालय के डिस्प्ले से जोड़ा गया है, ताकि कार्यालय के कामकाज की पूरी जानकारी ऑन लाइन रहे. जिला भूमि निबंधन कार्यालय में रजिस्टार कक्ष, एकरार कक्ष, अभिलेखागार, दस्तावेज सर्चिंग कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, ई- स्टांप बिक्री कक्ष, निबंधन कार्यालय के दोनों मुख्य द्वार पर कैमरा लगाया गया है.
कहती हैं अधिकारी
भूमि निबंधन कार्य में पारदर्शिता लाने, परिसर में आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, परिसर में आने वाले क्रेता, विक्रेता, पहचानकर्ता को सुरक्षा प्रदान करने, अभिलेखागार में रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने आदि को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कैमरा 24 घंटे कार्य करेगा.
स्वीटी सुमन, जिला अवर भूमि निबंधन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है