Darbhanga News: दरभंगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) की ओर से क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण, किसान, युवा, महिला समेत समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कार्य किये गये. गरीबों के लिए बिहार में लगभग 11 लाख पक्का मकान बनाया गया. परे देश में रोड, रेल और परिवहन के क्षेत्र में अकल्पनीय विकास हुआ है. महिलाओं के विकास के लिए सराहनीय कार्य हुए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि जैसी अनेक योजना चलायी गयी. इसके फलस्वरूप लिंग अनुपात में अतुलनीय सुधार देखने को मिला है. देशहित में बहुत से कड़े और दूरगामी फैसले लिए गये. आर्टिकल 370 को समाप्त किया गया.
गलत व भ्रामक जानकारियों का फैक्ट चेक कर सही जानकारी देता पीआइबी- महानिदेशक
पीआइबी कोलकाता (पूर्वी क्षेत्र) के महानिदेशक टीवीके रेड्डी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यों के बारे में बताया. कहा कि मंत्रालय का प्रमुख काम केंद्र सरकार के कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक सही और प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. पीआइबी गलत व भ्रामक जानकारियों का फैक्ट चेक कर, उसका खंडन कर लोगों को सतर्क और आगाह करती है. पीआइबी, पटना के सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी सफलता में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है.सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में उठाये ऐतिहासिक कदम- डॉ संदीप
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने स्टार्टअप योजनाओं के तहत युवाओं की सहायता, डिजिटल इंडिया और हेल्थकेयर में आई क्रांति को रेखांकित किया. सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदमों को राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक बताया. पत्रकार मणिकांत झा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों का विकास स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया जाएगा. विष्णु कुमार झा ने कहा कि जमीनी स्तर के पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे चौथे स्तंभ हैं.लोकतंत्र की आत्मा के रूप में कार्य करती मीडिया- डॉ बिंदु
लनामिवि के पीआरओ डॉ बिंदु चौहान ने कहा कि मीडिया समाज का “जन प्रहरी” है और लोकतंत्र की आत्मा के रूप में कार्य करता है. “विकास के दर्शन” को समझने की आवश्यकता पर बल दी. पत्रकारों को विकासात्मक पत्रकारिता पर अधिक से अधिक बल देने की अपील की, जिससे लोगों तक विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी पहुंचे. पीआइबी के मीडिया एग्जीक्यूटिव संदीप कपूर ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीबीसी के फिल्ड पब्लिसिटी असिस्टेंट मिहिर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है