Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवटगामा में शनिवार को विद्यालय स्तर पर परमार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने मौके पर कहा कि विद्यालय और समाज एक-दूसरे का पूरक हैं. विद्यालय को समृद्ध और प्रगतिशील बनाने के लिए संसाधनों की भी जरूरत होती है. परमार्थ कार्यक्रम विद्यालय से जुड़कर लोगों को अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करता है. मौके पर केवटगामा के मुखिया छेदी राय ने विज्ञान शिक्षक के प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय में मोहागनी का पौधा, दो बच्चों को छात्रवृति और पुस्तक दान दिया. वहीं सरपंच बबन दास ने भारतीय संविधान की पुस्तक, पौधा और एक बच्चा को छात्रवृति प्रदान की. रौशन कुमार राय, चंद्र किशोर राय ने एक-एक पौधा, पुस्तक और एक बच्चे को छात्रवृति दी. प्रधानाध्यापक शंभु सदा ने आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है