Darbhanga News: दरभंगा. मुगल शासक को पराजित कर हिंदवी साम्राज्य की स्थापना के उपलक्ष्य में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव माधवेश्वर परिसर के सत्संग भवन में रविवार की देर शाम मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र बना उसे प्रदर्शित किया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. रात करीब आठ बजे तक चले इस कार्यक्रम का उद्घाटन छत्रपति शिवाजी महाराज व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत शारीरिक प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि भारत माता के सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू साम्राज्य की नींव डालकर न केवल हिंदुओं की सुरक्षा की, बल्कि धर्म की रक्षा की. हम सभी को सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण के लिए जागरूक व एकजुट रहने की जरूरत है. मौके पर एलइडी के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी प्रदर्शित की गयी. मौके पर कार्यक्रम प्रमुख धरम कुमार के नेतृत्व में अध्यक्षता दिनेश मिश्र ने की. आरएसएस के जिला कार्यवाह तरुण कुमार के संचालन में सामूहिक गीत उपनिषद कुमार व एकल गीत बालमुकुंद कुमार ने प्रस्तुत किया. राहुल श्रीवास्तव ने भी कला की प्रस्तुति दी. इसमें रमेश कुमार, विजय कुमार गौतम, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक रंजन, कमलेश कुमार, रुद्र नारायण मंडल, गजेंद्र चौधरी, प्रो. सत्यनारायण प्रसाद, मोहित कुमार, रोशन कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, प्रियांशु कुमार, आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है