Darbhanga News: दरभंगा. गर्मी छुट्टी के बाद पहले दिन सोमवार को स्कूलों में बच्चों का स्वागत गर्मजोशी के साथ तिलक लगाकर किया गया. शिक्षक एवं शिक्षिका अपने-अपने कक्षा के बच्चों के साथ गर्मी छुट्टी में बिताए समय को याद किये. सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए यह पहला मौका था, जब उनसे गर्मी छुट्टी के बारे में शिक्षक जानकारी प्राप्त कर रहे थे. कई स्कूलों के प्रार्थना सत्र में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया. स्वागत सप्ताह के अंतर्गत 24 जून को गृह कार्य एक्सप्रेस मनाया जाएगा. शहर के मध्य विद्यालय राजेंद्रपुरी, लक्ष्मी सागर, बेला शंकर, मरतौल बाजार, मदारपुर, राम चौक, गंगासागर, रहमगंज, काली स्थान, मौलागंज, बेताकन्या, पीतांबरी बांग्ला सहित अधिकांश स्कूलों में उत्साह का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है