Darbhanga : अलीनगर. सीआरसी सह मवि नरमा की ओर से पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई. उद्घाटन दरभंगा पूर्वी भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह पप्पू, कर्नल बीके सिंह व दिनेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पप्पू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है. उनकी प्रतिभा का विकास होता है. बच्चे अपनी कौशल निखारने का अवसर प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. केवल जरूरत है उन्हें पहचानने और निखारने की. उन्होंने समस्तीपुर जिले के ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाएं मौजूद हैं. इस अवसर पर विद्यालय के एचएम रामलखन दास, पंसस पुरुषोत्तम सिंह, अमित सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है