Dabhanga News: सदर. छोटाईपट्टी पंचायत में पिछले दिनों हुई डकैती की घटनाओं ने आमजन की नींद उड़ा दी है. एक ओर जहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता ने पंचायतवासियों में आक्रोश है. इसी मुद्दे को लेकर रविवार को पंचायत सरकार भवन पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के उपमुखिया बेचन सिंह ने की. बैठक में सभी ने एक स्वर में प्रशासन की लचर व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा. हालात से अवगत कराएगा. यदि उसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो पंचायतवासी आंदोलन करेंगे. बैठक में यह भी तय हुआ कि पंचायत में बढ़ते अपराध और नशीली पदार्थों की बढ़ती बिक्री व सेवन के खिलाफ आवाज उठायी जाएगी. इसी कड़ी में आगामी 20 जुलाई को प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय छोटाईपट्टी के प्रांगण में दोपहर तीन बजे से एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसमें पंचायत के सभी वार्डों के नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों में पंचायत के तीन अलग-अलग वार्डों में बड़ी डकैती की घटनाएं हुई है. वार्ड 16 निवासी मो. शिबू के घर से लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के गहने, नकदी व सामान की डकैती हुई, जबकि वार्ड 12 के वार्ड सदस्य मो. दिलशाद के घर से करीब 10 लाख रुपये की सम्पत्ति लूट ली गई. इसी तरह वार्ड तीन में रघुवंश प्रसाद सिंह उर्फ फूल बाबू के मकान में रह रहे किरायेदार के यहां से लगभग 10 लाख की संपत्ति की डकैती हुई. इन घटनाओं के अलावा पंचायत के दो अन्य घरों में भी डकैती का प्रयास किया गया. बावजूद इसके आज तक प्रशासन द्वारा किसी भी मामले का न तो खुलासा किया गया है और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. बैठक में पीड़ित दिलशाद अनवर के साथ मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल, शरद कुमार सिंह, रामसेवक राम, मो. नेमत, मो. कैसर, चन्दन सिंह, अविनाश सिंह, आफताब आलम, अशरफ जमाल समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है