Darbhanga News: केवटी. स्थानीय पुलिस ने पश्चिमी बंगाल के वर्द्धमान जिला पुलिस के सहयोग से दुर्गापुर थाना क्षेत्र के नबाडिगंडा गांव से छापेमारी कर गत 30 जुलाई को अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. हालांकि अपहर्ता को गिरफ्तार नहीं कर सकी. बरामद नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच व न्यायालय में 164 बयान के लिए पुलिस दरभंगा ले गयी. मालूम हो कि गत 30 जुलाई को दार्जिलिंग पब्लिक इंग्लिश स्कूल धेपुरा, मधुबनी की दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा केवटी थाना क्षेत्र के दड़िमा चौक पर स्कूल बस से गायब हो गयी थी. इस मामले में लड़की की मां ने थाना में आवेदन दिया था. इसमें दार्जिलिंग पब्लिक इंग्लिश स्कूल धेपुरा के संचालक कृष्णकांत निराला, इंद्रकांत निराला, शिक्षक सहित बस कर्मियों को नामजद किया था. पुलिस ने स्कूल के बच्चों, शिक्षक-शिक्षिका, संचालक व अपहृता के परिजनों से पूछताछ की. वहीं छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया. बताया जाता है कि स्कूल के ही शिक्षक अजय महतो ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने अनुसंधान में कंप्यूटर शिक्षक पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के नाबाडिगंडा निवासी जलधर महतो के पुत्र अजय महतो को चिह्नित करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान अजय महतो भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है