23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: समीक्षा बैठक में स्वच्छता पर रहा मुख्य फोकस

Darbhanga News: प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत की विभिन्न योजनाएं सहित स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक बीडीओ डीएल यादव की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत की विभिन्न योजनाएं सहित स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक बीडीओ डीएल यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुखिया, पंचायत सचिव व स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे. बीडीओ ने प्रमुख रूप से पंचायत में चलायी जा रही योजना सहित कबीर अन्तेष्ठि ,पारिवारिक लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया. वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत घर-घर कचरे का उठाव, प्रत्येक दिन प्रगति की प्रविष्टि स्वच्छता मित्र को दर्ज कराने, नाला, सार्वजनिक स्थल, सामुदायिक स्वच्छता परिसर व सार्थक संस्थानों की सफाई, कचरा प्रसंस्करण इकाई पर रजिस्टर अद्यतन करने, उपयोगिता शुल्क संग्रहण करने, कुछ चिन्हित घरों में मटका विधि व कम्पोस्ट खाद निर्माण विधि से खाद का निर्माण करने, सर्वेक्षण टीम को सर्वेक्षण के कार्यों में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया. पंचायत सचिव को विशेष रूप से स्वच्छता अभियान से संबंधित जगह-जगह पर दीवार लेखन, चित्रण कराने, उपलब्ध राशि के अनुरूप स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय उपलब्ध कराने, स्वच्छता कार्य में लगे ठेला, इ-रिक्शा सहित अन्य उपकरण आदि का मरम्मति व संचालन कराने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सौ प्रतिशत सफल बनाने में स्थानीय मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका अहम है. यह अभियान सभी के सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा. वहीं जतुका-पैकटोल के मुखिया बिजली पासवान ने कहा कि सीओ द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराने के कारण अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण नहीं किया गया है. टटुआर के स्वच्छता पर्यवेक्षक शशिकला ने कहा कि पंचायत में बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर कचरा निस्तारण करने के लिए जाने के लिए रास्ता नहीं है. मौके पर मुखिया मदन कुमार यादव, तेज नारायण यादव, माणिक मंडल, सरिता देवी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सत्यजीत कुमार, पंचायत सचिव सतीश कुमार, मुकेश कुमार राम, नीतेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक गौरव कुमार, बेचन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel