Darbhanga News: दरभंगा. नियमित गाड़ी में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा से अहमदाबाद के लिए गाड़ी सं 09465/09466 अहमदाबाद- दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब अगले आदेश तक जारी रहेगा. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है. यानी जब तक यात्रियों की मांग रहेगी, यह विशेष क्लोन ट्रेन चलती रहेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ ने यह जानकारी दी है. बता दें कि दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल भाया समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या कैंट-लखनऊ-झांसी के रास्ते से गाड़ी सं. 09466 प्रत्येक सोमवार को चलेगी. वहीं 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी. अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है. बता दें कि अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से शुक्रवार को रात 08.25 बजे खुलकर रविवार की सुबह 10.30 बजे दरभंगा पहुंचती है. वहीं दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का दरभंगा से सोमवार की अहले सुबह 03 बजे खुलकर मंगलवार को अहमदाबाद के बजाए 16.25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है