Darbhanga : दरभंगा. खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. मशाल खेलकूद प्रतियोगिता सरकारी स्कूल के बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन का एक अच्छा मंच है. इससे उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग आसानी से प्रशस्त हो सकेगा. यह बातें प्लस टू रामनंदन मिश्र उच्च विद्यालय संकुल पर आयोजित मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन उद्बोधन में गुरुवार को राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने यह बात कही. डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने बच्चों से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर प्रभारी एचएम शशि कुमारी, संकुल समन्वयक सह प्रधानाध्यापक अर्जुन ठाकुर के अलावा संकुलाधीन विद्यालयों के एचएम संजय कुमार लाल, देवेंद्र प्रसाद, खेल संचालक राम लखन मंडल एवं शिक्षक शिक्षक आदि उपस्थित थे. बाद में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं दूसरी ओर प्लस टू राज हाइस्कूल उच्च विद्यालय संकुलधीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता को लेकर उमंग का माहौल देखा गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक मोबिन सिद्दीकी एवं संकुल समन्वयक मंजू झा ने किया. प्रतियोगिता के आयोजन में मों आसिफुर रहमान, डॉ प्रेम कुमार निषाद, राजेश कुमार राय, पंकज कुमार गुप्ता, डॉ आशुतोष कुमार मिश्रा, मोहन चौधरी, राजकुमार रमन, राजेश्वर शर्मा, श्वेता कुमारी, सबीहा बानो, अमृता यादव, सीमा कुमारी, डॉ असद अहमद, निलेश कुमार, साकेत सौरभ ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मध्य विद्यालय बंगलागढ़ के सरफराज एवं प्रीति कुमारी ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किये. मवि कटहलबाड़ी के ओम कुमार क्रिकेट बॉल थ्रो एवं जीत कुमार लंबी कूद में पहले स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है