Darbhanga : जिले के 150 सीआरसी में स्कूलों से चयनित खिलाड़ी छह प्रतिस्पर्धा में लेंगे भाग Darbhanga : दरभंगा. सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन एवं प्रतिभा प्रदर्शन का उपयुक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अब 22 मई से जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित 150 संकुल संसाधन केंद्रों (सीआरसी) पर तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन 2-2 खेल प्रतियोगिता होगी. इसमें विद्यालय स्तर से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. बुधवार को सभी संकुल संसाधन केंद्रों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई. स्पर्धाओं के संचालन के लिए संयोजक एवं निर्णायक मंडली का निर्धारण किया गया. संकुल स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. इसमें संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक, संकुल विद्यालय के शारीरिक शिक्षा, संकुल खेल प्रभारी एवं स्थानीय थाना के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. आयोजन स्थल पर पानी, ओआरएस एवं ग्लूकोज की व्यवस्था का निर्देश प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी, ओआरएस एवं ग्लूकोज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रतियोगिता की जानकारी स्थानीय थाना एवं निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र को देने को कहा है. एथलेटिक्स के अंतर्गत छह स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. क्रिकेट, बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग के लिये अलग-अलग स्पर्धा होगी. इसके अलावा साइकिलिंग एवं कबड्डी तथा बालक वर्ग में फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सभी स्पर्धा को मिलाकर 77- 77 गोल्ड एवं सिल्वर मेडल दिए जाएंगे. तीसरे स्थान के लिए एथलेटिक्स में 20 प्रतिभागियों को ब्रोंज मेडल दिया जाएगा. संकुल अधीन मध्य विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी, अंडर 14 स्पर्धा में भाग ले सकेंगे. जबकि माध्यमिक विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राएं अंडर 16 के स्पर्धा में भाग लेंगे. आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के अनुसार होगी. तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम दिनांक- खेल विद्या- निर्धारित समय 22 मई- एथलेटिक्स- प्रातः 07 से 8.30 बजे तक साइकिलिंग- प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक 23 मई- फुटबॉल- प्रातः 07 बजे से 8.30 बजे तक कबड्डी (बालक)- प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक 24 मई- वॉलीबॉल- प्रातः 07 बजे से 8.30 बजे तक कबड्डी (बालिका)- प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है