Darbhanga News: दरभंगा. इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 02 से 13 मई तक जिले के चार केंद्रों में होगी. प्रतिदिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. परीक्षा में 2209 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. आर्ट्स विषय के 1106, कॉमर्स के 102, साइंस के 999 एवं वोकेशनल के 02 परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं. एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल एवं बंसीदास मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार सदर अनुमण्डल दण्डाधिकारी विकास कुमार ने आदेश निर्गत करते हुए परीक्षा के स्वच्छ और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर परीक्षा तिथि को केन्द्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया है. सभी परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में परीक्षा तिथि को निषेधाज्ञा लागू रहेगी. सुबह 07 बजे से शाम चार बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध कर दिया गया है.केंद्र में इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, एटीएम कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आदेश का उललंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है