26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बच्चों ने अपने स्तर से बनायी संस्था और आयोजित की चार दिनी प्रतियोगिता

Darbhanga News:स्कूली बच्चों ने यूनियन ऑफ बीइंग जीनियस नामक संस्था बना चार दिनी आयोजन किया.

Darbhanga News: अलीनगर. स्कूली बच्चों ने यूनियन ऑफ बीइंग जीनियस नामक संस्था बना चार दिनी आयोजन किया. इसमें खेल, भाषण सहित डिबेट प्रतियोगिताओं के साथ फास्ट फूड व ड्रिंक्स का स्टॉल लगाया. इसमें बतौर अतिथि सेवानिवृत्त डीडीओ फैयाजुर रहमान, निर्णयक मंडली में शिक्षक शाहिदुल इस्लाम, मंजर जलील हसन व संचालक के तौर पर डॉ जीशानुल इस्लाम नदवी उपस्थित थे. इस दौरान कबड्डी मुकाबला में अरीशा फरीदी की टीम प्रथम रही. वहीं रस्सी खींच प्रतियोगिता में तौसीफ उद्दीन की टीम ने पहला स्थान हासिल किया. छोटी बच्चियों की रस्सी खींच प्रतियोगिता में दानिया अनअम की टीम प्रथम व क्रिकेट प्रतियोगिता में मशावीज फरीदी की टीम विजेता रही. वाद-विवाद प्रतियोगिता में माहीन व मुनज्जा की जोड़ी प्रथम, शाजान व हाशिर की जोड़ी द्वितीय तथा अफीफुद्दीन व जनीरा फरीदी की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही. भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में अलअशबा जबीं प्रथम, ईना हसन द्वितीय तथा मदीहा शाजमा तृतीय रही. ग्रुप-बी में अरीज हसन प्रथम, अशमर फरीदी द्वितीय तथा अनाबिया हसन तृतीय स्थान पर रही. बीती देर रात हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीडीओ ने कहा कि बच्चों की यह सकारात्मक सोच और अच्छे प्रदर्शन निश्चित ही इन्हें काफी आगे ले जायेंगे. वहीं अध्यक्षता कर रहे दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ मुजाहिदुल इस्लाम ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. अतिथियों ने अपनी ओर से छात्रोपयोगी सामग्री सहित अन्य उपहार देकर प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की स्कूली बच्चों ने यूनियन ऑफ बीइंग जीनियस नामक संस्था बना चार दिनी आयोजन किया. इसमें खेल, भाषण सहित डिबेट प्रतियोगिताओं के साथ फास्ट फूड व ड्रिंक्स का स्टॉल लगाया. इसमें बतौर अतिथि सेवानिवृत्त डीडीओ फैयाजुर रहमान, निर्णयक मंडली में शिक्षक शाहिदुल इस्लाम, मंजर जलील हसन व संचालक के तौर पर डॉ जीशानुल इस्लाम नदवी उपस्थित थे. इस दौरान कबड्डी मुकाबला में अरीशा फरीदी की टीम प्रथम रही. वहीं रस्सी खींच प्रतियोगिता में तौसीफ उद्दीन की टीम ने पहला स्थान हासिल किया. छोटी बच्चियों की रस्सी खींच प्रतियोगिता में दानिया अनअम की टीम प्रथम व क्रिकेट प्रतियोगिता में मशावीज फरीदी की टीम विजेता रही. वाद-विवाद प्रतियोगिता में माहीन व मुनज्जा की जोड़ी प्रथम, शाजान व हाशिर की जोड़ी द्वितीय तथा अफीफुद्दीन व जनीरा फरीदी की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही. भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में अलअशबा जबीं प्रथम, ईना हसन द्वितीय तथा मदीहा शाजमा तृतीय रही. ग्रुप-बी में अरीज हसन प्रथम, अशमर फरीदी द्वितीय तथा अनाबिया हसन तृतीय स्थान पर रही. बीती देर रात हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीडीओ ने कहा कि बच्चों की यह सकारात्मक सोच और अच्छे प्रदर्शन निश्चित ही इन्हें काफी आगे ले जायेंगे. वहीं अध्यक्षता कर रहे दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ मुजाहिदुल इस्लाम ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. अतिथियों ने अपनी ओर से छात्रोपयोगी सामग्री सहित अन्य उपहार देकर प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel