26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga:नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म की घटना की भर्त्सना

प्रखंड मुख्यालय से गत 29 जुलाई को नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म मामले को लेकर पीड़ित से मिलनेवालों की कतार लग गयी है.

अलीनगर. प्रखंड मुख्यालय से गत 29 जुलाई को नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म मामले को लेकर पीड़ित से मिलनेवालों की कतार लग गयी है. शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. संवेदना व्यक्त की. घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के साथ रहने की बात कही. इस क्रम में केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने पीड़िता के पिता से मामले की जानकारी ली. वहीं कई स्थानीय लोगों ने भी हिफजुर रहमान उर्फ आरजू के अलावा उनके पिता मोतीउर रहमान तथा चाचा सरपंच लाल मोहम्मद के संबंध में विस्तार से बताया. सारी बातें सुनने के बाद विधायक झा ने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन संलिप्त परिवार के अन्य सदस्यों को भी अविलंब गिरफ्तार करे, अन्यथा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उनके साथ बैद्यनाथ यादव, कन्हैया चौधरी, भाजपा जिला प्रवक्ता चंदन मिश्र, कुलानंद यादव, गंगा यादव, विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री मधुकर, अर्जुन ठाकुर, अरुण पोद्दार के अलावा स्थानीय लोग भी थे. इससे पहले राजद नेता विनोद मिश्र भी पीड़ित परिवार से मिले. संवेदना व्यक्त की. दोषी को कठोर सजा देने व घटना में शामिल लोगों को बख्शे नहीं जाने के लिए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया. उनके साथ प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव, पूर्व जिपस मो. सिराजुद्दीन, प्रखंड राजद अध्यक्ष चौधरी यादव, प्रमोद मुखिया आदि मौजूद थे. वहीं राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने भी पीड़िता के पिता राजकुमार भगत से घटना की पूरी जानकारी ली. कहा कि यह घटना अति निंदनीय है, किंतु इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. दोषी एवं उसमें संलिप्त परिवार के अन्य सदस्यों को कठोर सजा मिले, इसे लेकर प्रयास करेंगे. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मिलन कुमार सुधाकर, पार्टी नेता सुवंश यादव, शत्रुघ्न लाल यादव, शारदा नंदलाल दास, रमण कुमार, विद्यानाथ सहनी, रामप्रकाश राम, आसिफ आजम, मो. राशिद आदि शामिल थे. इससे पहले भाजपा के एक शिष्टमंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष राम साफी, धर्मवीर यादव, अर्जुन यादव, धनिक लाल यादव, घनश्याम सिंह आदि भी पीड़ित परिवार से मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel