Kusheshwar Asthan Vidhan Sabha Chunav 2025: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. आगामी विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की दावेदारी होगी. यहां से लगातार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ते आ रहे हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस की सीट बनेगी तो पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. ये बातें बाजार स्थित निर्मल पैलेस में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री डाॅ अशोक कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा परीसीमन में बने 78 कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है.
विकास होगा इस चुनाव का मुख्य मुद्दा
कुशेश्वरस्थान जब सिंघिंया विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ता था, तब भी स्वतंत्र व गठबंधन के तहत यहां से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार दिया था. आगामी विस में भी कांग्रेस यहां से अपना प्रत्याशी देने की तैयारी में है. डॉ कुमार ने इस क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि यह आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि 2010 में चुनाव हारने के बाद कुशेश्वरस्थान में विकास की रफ्तार ठहर सी गयी है. इन 15 वर्षों में यहां जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हुआ है. इसका उदाहरण सतीघाट-राजघाट मार्ग है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राम भजन यादव, राम नारायण यादव, महेश पासवान, मदन कुमार शर्मा, कमला कांत मिश्र, बासुकीनाथ झा, सच्चिदानंद चौधरी, ददन कुमार सिंह, शिवजी राम, विद्यानंद यादव, सुरेश राम, शिव शंकर राम, महादेव मुखिया आदि भी उपस्थित थे.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है