दरभंगा. भारतीय लोकतंत्र में सामाजिक न्याय की अवधारणा जब तक केवल कुछ प्रमुख जातियों तक सीमित रहेगी, तब तक वह अधूरी मानी जायेगी. यह बात प्रदेश कांग्रेस अति पिछड़ा विभाग के चेयरमैन शशिभूषण पंडित ने यहां कही. बताया कि 12 जुलाई को दरभंगा प्रेक्षागृह में प्रमंडल स्तरीय ””अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन”” हो रहा है. सम्मेलन में एआइसीसी के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खां, शशिभूषण पंडित, प्रो. शिव जतन ठाकुर, कुणाल ठाकुर आदि भाग लेंगे. मौके पर ठिठर प्रजापति, सुभाष कुमार, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, रामपुकार चौधरी, मो. असलम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है