Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी को ब्रीफिंग किया. सिपाही के रिक्त 19838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं तीन अगस्त को दोपहर 12 से 02 बजे तक शहरी क्षेत्र स्थित 22 केंद्रों पर होगी. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है. सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. सभी कर्मी को सुबह आठ बजे तक सेंटर पर उपस्थित होना है. केंद्र पर अभ्यर्थियों को सुबह 09.30 बजे से 10.30 बजे तक सघन जांच कर ई-प्रवेश पत्र पर फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए प्रवेश दिया जायेगा. अभ्यर्थी को कलम पर्षद द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. केंद्र में अभ्यर्थी के प्रवेश के उपरांत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः अभ्यर्थियों की जांच करेंगे. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र, हॉल, कक्ष में मोबाइल एवं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा.
परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं- एसएसपी
एसएसपी ने सभी केंद्राधीक्षक को पर्षद के अनुसार कार्य योजना बनाकर परीक्षा कराने का निर्देश दिया. परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मी का पहचान पत्र बनाने काे कहा. कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
मुख्य द्वार पर सभी अभ्यर्थियों का लिया जायेगा फोटो
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी अभ्यर्थियों का फोटो लिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में, प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटो और वीडियो उनके प्रवेश पत्र के साथ लिये जायेंगे. ब्रीफिंग में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है