खगड़िया जिला का रहने वाला है आरोपित छात्र छात्र, वीक्षक, वायोमैट्रिक व टैब लेकर घूमने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज बदले गए महारानी कल्याणी कॉलेज, लहेरियासराय केंद्र के अधीक्षक 16 जुलाई को हुई थी परीक्षा दरभंगा. 16 जुलाई को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में महारानी कल्याणी कालेज सेन्टर से प्रश्नपत्र का कुछ पार्ट केन्द्र के बाहर आने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खगड़िया के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है. प्रश्नपत्र के बाहर आये पार्ट पर इसका रोल नंबर था. बताया जाता है कि गिरफ्तार छात्र से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है. इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. अन्य पुलिस अधिकारी भी इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार प्रश्नपत्र का पार्ट, परीक्षा के बाद बाहर आया है. प्रश्नपत्र का पार्ट मोबाइल या टैब के माध्यम से बाहर आया है, जबकि परीक्षा में मोबाइल या टैब नहीं ले जाना था. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि बायोमैट्रिक या वीडियोग्राफी करने वाले के माध्यम से यह बाहर आ सकता है. किस तरह यह बाहर आया, इसकी जांच की जा रही है. केन्द्राधीक्षक की लापरवाही आयी सामने प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मामले में केन्द्रधीक्षक की लापरवाही सामने आयी है. केन्द्राधीक्षक को हटा दिया गया है. वीक्षक, वायोमैट्रिक व टैब लेकर घूमने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के बीच में ही यह बाहर आ जाता, तो प्रश्नपत्र लीक हो जाता. यह परीक्षा के बाद आया है, लेकिन नियम के विरुद्ध है. 20 जुलाई को आयोजित सिपाही परीक्षा में सारा मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्कूल प्रधान पंकज कुमार को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है. कोट ::::::::::::::: परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र का कुछ पार्ट मोबाइल, टैब व किसी अन्य माध्यम से बाहर आ गया था. हालांकि यह परीक्षा के बाद बाहर आया था, जबकि प्रश्नपत्र बाहर नहीं आना था. छात्राें को प्रश्नपत्र बाहर नहीं ले जाना था. यह नियम के विरुद्ध है. परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है. मामला दर्ज करा दिया गया है. खगड़िया के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. अनिल कुमार, एडीएम सह मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है