Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय विद्यालय टू के लिए हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी गांव में तथा केंद्रीय विद्यालय थ्री के लिए एम्स के निकट चिह्नित जमीन का डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. प्रशासनिक पदाधिकारी एवं केंद्रीय विद्यालय के अधिकारियों के साथ चिह्नित स्थल पर ही स्कूल चालू करने को लेकर डीएम ने विमर्श किया. जिला प्रशासन का कहना है कि दोनों जगहों पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि पटाेरी में चिह्नित जमीन पर केंद्रीय विद्यालय टू बनाये जाने को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन पहले ही सहमति दे चुका है. पटोरी में केंद्रीय विद्यालय को जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व के अवरोधों को तेजी से दूर करने को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है.डीएम कौशल कुमार ने निर्माणाधीन एम्स के निकट प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय थ्री के लिये चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया. बलिया मौजे में चिह्नित यह जमीन एम्स के बगल में रहने के कारण उपयोगी पाया गया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय थ्री के लिये जिला प्रशासन से पांच एकड़ सरकारी भूमि की मांग केंद्रीय विद्यालय ने की है.
जिले में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण रहा दिन
जिले के लिए आज का दिन शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण माना जा सकता है. दो-दो केंद्रीय विद्यालय के लिये चिह्नित जमीन का डीएम द्वारा निरीक्षण करना ऐतिहासिक कहा जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि दोनों जगहों पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. चिह्नित जमीनों के निरीक्षण के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद एवं केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है