Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर अवस्थित दोनार रेल फाटक पर रोड ओवर ब्रिज(आरओबी) निर्माण का सालों पुराना सपना अब साकार होने की दिशा में बढ़ चला है. सेामवार को प्रदेश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भूमि पूजन किया. वैदिक रीति से विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य आरंभ किया गया. बता दें कि इस रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की जरूरत सर्वाधिक महसूस की जा रही है. जिला के दो-तिहाई प्रखंडों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. समय के साथ बढ़ती ट्रेनों की संख्या के कारण फाटक के बार-बार बंद होने की वजह से नित्य घंटों सड़क जाम रहता है. सबसे अधिक समस्या रेल लाइन के पूरब निवासी करने वालों को झेलनी पड़ रही है. इसका निर्माण 134.67 करोड़ से होना है.
भूमि पूजन के पश्चात मंत्री सरावगी ने कहा कि वर्षों से उठ रही इस मांग को पूरा करना मेरा संकल्प था. यह संकल्प आज साकार हो रहा है. दोनार गुमटी पर लगने वाले जाम की पीड़ा से स्वयं परिचित हूं. इस जगह आरओबी का निर्माण शहर की यातायात को सुगम बनायेगा. इसके लिए वे वर्षों से पथ निर्माण विभाग, राज्य पुल निर्माण निगम सहित अन्य एजेंसियों के संपर्क में रहे. संबंधित विभागों के प्रदेश से लेकर केंद्रीय मंत्री से संपर्क करते रहे. इसीका प्रतिफल आज दिख रहा है. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी, स्थानीय पार्षद विकास कुमार, सुनील ठाकुर, पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता, गृष्णानंद गिरि, मुन्ना मंडल, परशुराम साह, मदन कुमार झा, महादेव साह, पवन दास, दिलीप राय, बबलू मंडल, श्याम महतो, सूरज दास आदि मौजूद थे.जिप कार्यालय से चट्टी रेल फाटक तक बंद रहेगा आवागमन
दरभंगा. लहेरियासराय में चट्टी चौक पर आरओबी निर्माण में यातायात व्यवस्था के कारण पड़ रहे व्यवधान को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस मार्ग से गाड़ियों के आवागमन में फेर-बदल किया है. जिला परिषद कार्यालय से चट्टी रेलवे गुमटी तक आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार शहर से फेकला की तरफ जाने वाले सभी तरह के वाहन लोहिया चौक होते हुए पंडासराय गुमटी से आवागमन करेंगे. फेकला की ओर से आने वाले छोटे वाहन का प्रवेश रेल फाटक संख्या 22 एवं बहेड़ी की ओर से आने वाले छोटे बाहन का प्रवेश बहादुरपुर पथ होते हुए गुमटी संख्या 19 से होकर शहर में होगा. बड़े वाहन पंडासराय गुमटी से आवागमन जारी रखेंगे. फेकला की ओर से आने-जाने वाले दोपहिया वाहन लहेरियासराय स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज से आवागमन करेंगे. हालांकि यहां बता दें कि रेलवे का यह ब्रिज अभी निर्माण के दौर से ही गुजर रहा है. इसपर वाहनों का आवागमन बंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है