Darbnahga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. अंचल कार्यालय में गुरुवार को सीओ गोपाल पासवान की अध्यक्षता में टीम बिल्डिंग की बैठक हुई. इसमें बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता, ठेकेदार, पुलिस पदाधिकारी, तटबंध सुरक्षा कर्मी व श्रमिक शामिल थे. इसमें सीओ ने कहा कि कमला बलान का पश्चिमी तटबंध पुरी तरह सुरक्षित है. इसकी लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने अभियंताओं से तटबंध की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी लेते रहने, बारिश और नदी के जलस्तर में होने वाली वृद्धि के समय पूरी तरह चौकस रहने पर बल दिया. खासकर कुशेश्वरस्थान की सीमा से सटे तटबंध की आगे-पीछे कुछ दूरी में विशेष रूप से निगरानी करने की आवश्यकता बतायी. वहीं विभागीय जेइ दीपक कुमार ने बताया कि कमला बलान का तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. जीरो प्वाइंट से 111.290 किमी तक तटबंध में कालीकरण भी हो चुका है. तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, पुलिस अधिकारी मनोज शर्मा, संवेदक अमित कुमार यादव, रजनीश सहित टीम के कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है