Darbhanga News: दरभंगा. अब तक किसी कारण से काउंसलिंग नहीं करा सके बीपीएससी से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला स्तर पर करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 30 जून सोमवार की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी. काउंसलिंग के सफल संचालन को लेकर काउंसलिंग स्थल पर रविवार को काउंसलिंग काउंटर, हेल्प डेस्क सहित अन्य कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा था. काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों को सभी डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है. विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान किसी भी डॉक्यूमेंट में गलत जानकारी या फर्जीवाड़ा पाये जाने पर तत्काल अग्रेतर कार्रवाई करने के साथ ही मुख्यालय को भी अवगत कराया जाएगा.
इन प्रमाण पत्रों के साथ आयेंगे अभ्यर्थी
टीआर-थ्री के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में होगी. काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की मूल व स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ उपस्थित होना है. इसमें मूल आधार कार्ड व फोटो कॉपी, सभी शैक्षणिक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, टीइटी प्रमाण पत्र, विश्वविद्यालय से जारी प्रवेश पत्र व प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा. काउंसलिंग से पूर्व काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों की बायोमिट्रिक जांच व वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
तीन सदस्यीय टीम गठित
काउंसलिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए योजना एवं लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इस टीम में एसएसए डीपीओ डाॅ जमाल मुस्तफा एवं नगर बीइओ को शामिल किया गया है.
ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए कर्मी की प्रतिनियुक्ति
काउंसलिंग कार्य में निर्धारित काउंटर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन कार्य के लिए चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें लिपिक रोहित कश्यप, बबलू कुमार, तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार चौधरी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय कुमार सहनी को शामिल किया गया है.
उपस्थिति दर्ज करने के लिए चार कर्मी तैनात
अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चार कर्मियों की प्रति नियुक्ति की गई है. इनमें लिपिक राजीव कुमार, एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, डीआरपी संतोष कुमार एवं कार्यपालक सहायक निशांत कुमार को शामिल किया गया है. वहीं अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे को अधिकृत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है