टैंकर से जलापूर्त्ति आरंभ, नल-जल को दुरूस्त करने में जुटा पीएचइडी
बहादुरपुर. माकपा बहादुरपुर लोकल कमेटी ने जल संकट की समस्या के निदान की मांग को लेकर शुक्रवार को लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क को मिर्जापुर-देकुली चौक के निकट जाम कर दिया. बाल्टी, देकची, टब आदि लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. जाम स्थल पर पीएचइडी के एसडीओ, जूनियर इंजीनियर व थानाध्यक्ष पहुंचे. आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की. अधिकारियों ने जल संकट के निदान के लिए बोरिंग व नया चापाकल लगाने, नल-जल को चालू करने, लीकेज पाइप को अविलंब दुरुस्त करने तथा तत्काल टैंकर से पानी देने का आश्वासन दिया. टैंकर से पानी देने का काम तत्काल शुरू किया गया. वहीं बहादुरपुर-देकुली पंचायत से लीकेज पाइप की मरम्मति का कार्य भी शुरू हो गया. एसडीओ व जेइ ने बहादुरपुर-देकुली पंचायत का निरीक्षण किया. खराब चापाकलों को अविलंब दुरुस्त करने की दिशा में ठेकेदार एवं मजदूरों को लगाया. पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि आंदोलन के बाद प्रशासन की नींद खुली. ऐसी विपदा में प्रशासन पूरी तरह से फेल है. नल-जल योजना फेल हो चुकी है. वहीं लोकल सचिव गणेश महतो ने कहा कि समस्या का निदान आंदोलन से ही संभव है. वहीं पंसस प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, सुशीला देवी, मनोहर शर्मा, विक्रम कुमार, मो. रसूल, मो. कलाम ने भी विचार रखे.पीएचइडी की तीन टीम ने शुरू किया नल-जल को दुरूस्त करने का काम
तारडीह. जल संकट की समस्या दूर करने के लिए शुक्रवार को चिन्हित वार्डों में टीम ने कार्य शुरू कर दिया. पोखरभिंडा के मुखिया प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि पीएचइडी की टीम यहां भेजी गयी है. सबसे अधिक समस्याग्रस्त वार्ड में काम शुरू कर दिया गया है. वहीं मुखिया महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष लगमा के मुखिया रामाश्रय चौधरी ने बताया कि गुरुवार की बैठक के बाद विभाग एक्टिव हुआ है. कठरा के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राज कुमार झा ने बताया कि कठरा में नल-जल से जलापूर्ति शुरू हो गयी है. वहीं कुछ वार्डों में टीम ने काम शुरू कर दिया है. इधर पीएचइडी के जेइ शफीक अशरफ ने बताया कि तीन टीम भेजी गयी है. तीनों टीम को काम पूर्ण करने के बाद उसका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि क्रमवार सभी वार्डों में समस्या दूर की जाएगी.बारिश की उम्मीद पर फिर पानी
हायाघाट. आसमान की ओर टकटकी लगाए लोगों में शुक्रवार की सुबह आसमान में घने काले बादल छाने से बारिश की उम्मीद जगी, परंतु उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. पूरबा हवा के झोंकों ने मेघ को टुकडों में बांट उड़ा दिया. उसके बाद फिर से तेज धूप निकल गयी जो शाम 6.30 तक झुलसाती रही.मारपीट कर किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
मनीगाछी. बलौर दुलियाही निवासी राजेंद्र सदा के पुत्र हरिराम सदा ने थाना में मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि 24 जुलाई की शाम चौधरी गाछी स्थित एक घर कोचिंग पढ़ा रहा था. इसी बीच डैनीटोल निवासी अरविंद कुमार यादव व रोशन कामति उर्फ सत्या वहां पहुंचे. जबर्दस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर डैनी टोल के बाहर एक बगीचे में ले गए. वहां पहले से पांच-छह आदमी मौजूद थे. वहां गोपाल झा के कहने पर जान मारने की नीयत से सभी लोगों ने लाठी-डंडा व लोहे की राॅड से मारकर बेहोश कर दिया. इसी बीच खोजते हुए ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी भाग गये, जिससे जान बच सकी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. इधर, मामला छेड़खानी से जुड़ा बताया जा रहा है.दवा व्यवसायी के निधन से शोक
केवटी. रनवे निवासी समाजसेवी 60 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता का निधन इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह हो गया. इस खबर से शोक छा गया है. अंतिम संस्कार दड़िमा गांव स्थित नवटोलिया टोला के समीप निजी आम के बगीचे में किया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र इन्द्रजीत प्रसाद गुप्ता ने दी. ओम प्रकाश गुप्ता दवा व्यवसायी थे. पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे. अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है