Darbhanga News: बहादुरपुर. माकपा की बहादुरपुर लोकल कमेटी की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप लगाते हुए इस पर रोक तथा जल संकट दूर करने की मांग को लेकर बुधवार को दोनार-बेनीपुर मुख्य सड़क को टीकापट्टी-देकुली सेंटर चौक पर जाम कर प्रदर्शन किया गया. इससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना पर पीएचइडी के एसडीओ एवं कनीय अभियंता एवं सोनकी थानाध्यक्ष पहुंचे. जल संकट के समाधान के लिए समुचित कार्रवाई का आश्वासन पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती को फोन पर दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. भारती ने कहा कि अगर आश्वासन के अनुसार समस्या का निदान नहीं हुआ, तो पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी. पीएचइडी ने दो एसडीओ के भरोसे पूरे जिले को छोड़ दिया है, इस कारण शिकायतों का निष्पादन सही ढंग से नहीं हो रहा है. जिला सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर बड़ी संख्या में गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश हो रही है. अधिकारियों के साथ हुए समझौते के बाद देकुली, चट्टी, वासुदेवपुर, डगर, कपछाही, हसनपुर, लक्ष्मीपुर, परी, गंगिया, बिरनिया आदि गांवों में पानी के लिए टैंकर भेजा गया है. साथ ही नल-जल योजना की मरम्मत, नए बोरिंग और इन गांवों में नए चापाकल लगाने पर सहमति बनी. स्थल निरीक्षण भी किया गया. मौके पर आठ अगस्त को समाहरणालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर लोकल सचिव गणेश महतो, रामसागर पासवान, रामप्रीत राम, गणेश महतो, संजय लाल देव, ललन यादव, मुकेश पोद्दार, पूर्व सरपंच भोला मुखिया, रामवृक्ष मांझी, गौरी चौपाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है