26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के युवक की दिल्ली में बेरहमी से हत्या, दिनदहाड़े बदमाशों ने कमर छाती और सिर पर किए कई वार

Crime News: दरभंगा जिले के मझौलिया गांव का युवक गुंजन दास को दिल्ली में बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. महज एक दिन पहले ही वह गांव से कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली गया था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम पसरा है.

Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी गुंजन दास की दिल्ली में निर्मम हत्या कर दी गई. घटना राजधानी के पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित सादिकपुर डिपो इलाके की बताई जा रही है. जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने गुंजन को चाकू से गोद डाला. उसकी कमर, छाती और सिर पर कई वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

प्राइवेट कंपनी में युवक करता था काम

गुंजन के पिता दिनेश दास ने बताया कि वह 14 अप्रैल को गांव से दिल्ली गया था और 15 अप्रैल को वहां पहुंचा. उसी शाम करीब पांच बजे हत्या की खबर आई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एमजी ग्रुप से जुड़े अपराधियों ने ही उनके बेटे की जान ली है. मृतक की मां आरती देवी ने बताया कि उनका बेटा एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और लूटपाट में शामिल होने से इनकार करता था. जिससे गैंग के लोग उससे रंजिश रखने लगे थे.

दो साल पहले भी गुंजन पर हुई थी फायरिंग

परिजनों ने यह भी बताया कि दो साल पहले गुंजन पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा था. उसके बाद से ही उसे धमकियां मिलती रहीं. इस बार गुंजन दिल्ली कोर्ट में एक पुराने केस की पेशी में भाग लेने गया था. लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

दिल्ली से दरभंगा लाया जा रहा शव

इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शव दिल्ली से दरभंगा लाया जा रहा है. मां-बाप समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. स्थानीय प्रशासन से भी परिजनों ने सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: सपना था सिपाही बनने का, दौड़ते-दौड़ते टूट गई सांसें, बिहार में युवक की दर्दनाक मौत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel