Darbhanga News: हायाघाट. विलासपुर गांव में एक युवक के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. इसे लेकर हायाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रुस्तमपुर गांव निवासी शिव पूजन सिंह ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि विलासपुर गांव के मो. फैयाज और अन्य लोगों ने बाल काटकर उनके बेटे के चेहरा पर कालिख लगा कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. कहा है कि उनके बेटे ने विलासपुर गांव की एक लड़की को घर से भगा लिया था. इसकी शिकायत लड़की पक्ष ने उनसे की थी. लड़की की सुरक्षित वापसी की मांग की गयी थी. जब लड़की को उसके घर वापस पहुंचाने लड़का गयाख् तो इस कृत्य को अंजाम दिया गया.पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है