मनीगाछी. बन्द पड़े सकरी चीनी मिल के अंदर पेड़-पौधों को काटकर मिल की देखभाल के लिए तैनात मिल निगम के कर्मी बेच रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग बताते हैं कि मिल की हिफाजत के लिए तैनात कुर्मी अबू तालिफ द्वारा मिल के अंदर और बाहर के वृक्षों को काटकर बेचा जा रहा है. लकड़ी काटकर ट्रैक्टर से ढोयी जा रही है. ब्रह्मपुर पंचायत की पंसस रानी झा, भाजपा के जिला प्रवक्ता रजनीश झा आदि ने इसकी जांच कर सरकारी संपत्ति बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं तैनात कर्मी अबू तालिफ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी. ज्ञात हो कि सकरी चीनी मिल लगभग 30-35 वर्षों से बंद है. उसके उसके अंदर और बाहर बड़े-बड़े पेड़ उगे गए हैं, जिन्हे काटकर बेचा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है