25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तैयारी पूरी, जिले में तीन केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा 16 से

पहली पाली में सुबह नौ तो दूसरी पाली में दोपहर 1.30 तक ही केंद्र में कर सकेंगे प्रवेश

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्तादेश जारी करते हुए कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक होगी. प्रथम पाली सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक होगी. सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक आयोजित है. जिला स्कूल, एमएल एकेडमी एवं रामनन्दन मिश्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. डीएम ने दोनों परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारू संचालन के लिये अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार को वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं डीइओ कृष्ण चन्द्र सदा को नोडल पदाधिकारी बनाया है. एसडीओ सदर से कहा गया है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक सभी परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी करेंगे.

पहली पाली में सुबह नौ तो दूसरी पाली में दोपहर 1.30 तक ही केंद्र में कर सकेंगे प्रवेश

प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (09.30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 09 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (02 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

जूता-मौजा पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे परीक्षार्थी

कहा गया है कि जूता-मौजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है. परीक्षार्थी जूता-मौजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा अवधि में केन्द्र पर उपलब्ध फोटो स्टेट मशीन, कॉपियर, डुप्लिकेटर आदि मशीन का उपयोग बंद रखा जायेगा. केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षार्थियों को अन्दर प्रवेश मिलेगा. किसी भी स्थिति में अनधिकृत व्यक्ति को केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षार्थी को किताब, चिट- पूर्जा, मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, व्हाइटनर एवं इरेजर समेत परीक्षा में कदाचारिता करने से संबंधित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी नहीं रख सकेंगे मोबाइल

डीएम ने कहा है कि केन्द्राधीक्षक को छोड़ किसी भी वीक्षक अथवा परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को अपने पास मोबाइल नहीं रखना है. केन्द्राधीक्षक सिर्फ परीक्षा कार्य के लिये साधारण मोबाइल का उपयोग करेंगे. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिये केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा के दिन आवंटित केन्द्र पर इन्हें सुबह 08 बजे उपस्थित हो जाना होगा.

जिला नियंत्रण कक्ष का गठन

दोनों परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष 16 से 27 जून तक हर परीक्षा तिथि को कार्यरत रहेगा. एसडीओ सदर एवं एसडीपीओ सदर एक सभी परीक्षा केन्द्रों के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. संबंधित एसडीओ एवं थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel