26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट ने फिर रचा इतिहास, 8 करोड़ की कमाई कर देश के कई हवाई अड्डों को पछाड़ा

Darbhanga Airport: 8 नवंबर 2020 से एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी. इन चार वर्षों में दरभंगा एयरपोर्ट को कई सफलता हाथ लगी है. पिछले वर्ष 2022-23 में इस एयरपोर्ट को एक करोड़ का लाभ हुआ था. जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के अक्टूबर तक यह बढ़कर करीब 8 करोड़ तक पहुंच गया है.

Darbhanga Airport से फ्लाइट की उड़ान के 4 वर्ष से अधिक समय हो गए हैं. 8 नवंबर 2020 से एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी. इन चार वर्षों में दरभंगा एयरपोर्ट को कई सफलता हाथ लगी है. तीन फ्लाइट के साथ इस एयरपोर्ट की शुरूआत की गई थी. जो अब बढ़कर 18 फ्लाइट की श्रृंखला बन चुका है. शुरुआती दिनों में प्रति दिन 800 से 900 यात्री यहां से यात्रा करते थे, जो अब बढ़कर 1800 से 2000 तक पहुंच गई है.

महज एक वर्ष में यात्रियों की संख्या हुई पांच लाख से ज्यादा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले वर्ष 2022-23 में इस एयरपोर्ट को एक करोड़ का लाभ हुआ था. जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के अक्टूबर तक यह बढ़कर करीब 8 करोड़ तक पहुंच गया है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद के लिए शुरू हुई फ्लाइट की संख्या को यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बढ़ा दिया गया.

बता दें कि, दिल्ली व मुंबई रुट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां से नई विमान कंपनी इंडिगो ने एक दिसंबर से दिल्ली के लिए और 14 दिसंबर से मुंबई रूट के लिए सेवा शुरू कर दी है. महज एक वर्ष में यहां से आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गई है.

Also Read: बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री रखे हैं राइफल, नीतीश सरकार की महिला मंत्री भी हैं हथियारों के शौकीन

4 वर्ष में 20 लाख से अधिक यात्रियों ने तय किया सफर

महज 4 वर्ष में दरभंगा एयरपोर्ट से अबतक करीब 20 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है. एयरपोर्ट रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देशभर में 2017 में 63 एयरपोर्ट की शुरुआत की गई थी. इन एयरपोर्ट की तुलना में दरभंगा से यात्रियों की सबसे ज्यादा मूवमेंट देखी गई है. यहां से रिकॉर्ड संख्या में यात्री सफर करते नजर आ रहे हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel