27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga Airport: दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो जाएगी नाइट लैंडिंग, जल्द शुरू होगा दरभंगा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट

Darbhanga Airport: 912 करोड़ की लागत से बन रहे दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का सांसद गोपालजी ठाकुर ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है और दुर्गा पूजा से पहले नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होगी. इसके अतिरिक्त 45 करोड़ की लागत से आवास और 25 करोड़ से अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है.

Darbhanga Airport : पटना. दरभंगा एयरपोर्ट पर एक से दो माह के अंदर नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. कैट -टू लगाने का काम टाटा कंपनी कर रही है. यह काम हर हाल में दुर्गा पूजा से पहले पूरा कर लिया जायेगा. इस बात की जानकारी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दी है. एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सांसद ने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मानक के अनुसार बनाया जा रहा है. 912 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे न्यू टर्मिनल परियोजना को समय से पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद दरभंगा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव हो पायेगी.

नाइट लैंडिंग में नहीं होगी कोई दिक्कत

एयरफोर्स स्टेशन के कमांडेंट विक्रम सिंह और एयरपोर्ट के डायरेक्टर नदीम नजीम सहित सभी अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ निरीक्षण के बाद सांसद ने एयरफोर्स स्टेशन के कमांडेंट से नाइट लैंडिंग के सभी मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने ने नाइट लैंडिंग के लिए कैट टू के तहत आई लेस सिस्टम म्यूआर, इंस्टूमेट लाइटिंग आदि लगाने के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिये. कमांडेंट व अधिकारियों ने बताया है कि नाइट लैंडिंग की सभी प्रक्रिया को दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा. ठंड के मौसम में अब कुहासा तथा खराब मौसम के बावजूद नाइट लैंडिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी.

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की पहल

उन्होंने 90 एकड़ जमीन में बनने वाली न्यू टर्मिनल भवन परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर हर एक बिंदु की समीक्षा की. एयरपोर्ट पर न्यू पावर स्टेशन तथा वहां के आवासीय परिसर के लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने के साथ साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण किया जाएगा. 45 करोड़ की लागत से 50 आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है. 25 करोड़ की लागत से एयरफोर्स स्टेशन में हास्पिटल का निर्माण भी अंतिम चरण में है, जबकि वहां पांचवीं वर्ग तक के स्कूल को 12 वीं कक्षा तक में परिवर्तन के लिए शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel