21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अधिग्रहित जमीन का डीएम ने किया निरीक्षण

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर अधिग्रहित जमीन का शनिवार को डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर अधिग्रहित जमीन का शनिवार को डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया. डीएम ने जमीन में पड़ने वाली ग्रामीण सड़क को वैकल्पिक रोड बनाने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से समन्वय कर यह कार्य करने को कहा. साथ ही एयरपोर्ट के लॉजिस्टिक के लिए अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि के लिए चिन्हित स्थल का भी निरीक्षण किया.

बेला, बेला दुल्लह, बसैला व बासुदेवपुर इलाके की जमीन का होना है अधिग्रहण

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए विभागीय कवायद चल रही है. एयरपोर्ट के रन वे विस्तार के लिए 90 एकड़ अतिरिक्त अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रन वे की लंबाई 12 हजार फुट तक करनी है. इसके लिए बेला, बेलादुल्लाह, बसैला व बासुदेवपुर मौजे की जमीन अधिग्रहित की जानी है. सबसे अधिक बासुदेवपुर इलाके से जमीन ली जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार से 245 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मद्देनजर विभाग को भेजा गया लेटर

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने 24 अप्रैल 2025 को नागरिक विमानन मंत्रालय को लेटर जारी कर दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया था. सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था.

पर्यटकों एवं व्यवसायिक गतिविधि में आयेगी तेजी

दरभंगा एयरपोर्ट बिहार के 21 जिलों के लाखों यात्रियों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से उत्तर बिहार के लोगों के लिए विदेश जाना-आना आसान हो जायेगा. अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आयेगी. इससे क्षेत्र में व्यापार और निवेश बढ़ेगा. जिला सहित आसपास के क्षेत्र के विकास को नया पंख लगेगा. अपनी समृद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा वाली मिथिला अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का केंद्र बन सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel