21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में दरभंगा नगर निगम चौथे पायदान पर

Darbhanga News:भारतीय शहरी विकास मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में दरभंगा नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण में 334वां रैंक हासिल किया है.

Darbhanga News: दरभंगा. भारतीय शहरी विकास मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में दरभंगा नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण में 334वां रैंक हासिल किया है. प्रदेश स्तर पर नगर निगम पिछले वर्ष की तरह इस बार भी चौथे पायदान पर टिके रहने में सफल रहा है. पिछली बार जनसंख्या के आधार पर सर्वेक्षण पैमाना में फेरबदल किये जाने से नेशनल रैकिंग में 21रैंक का नुकसान हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर कराये गये स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले सिटी में नगर निगम को शामिल किया गया था. इस बार 50 हजार से तीन लाख जनसंख्या वाले सिटी में निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में रखा गया. तीन स्तर पर टीम ने जांच की थी. लोक सहायक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया ने बताया कि जनसंख्या पैमाना में बदलाव से नेशनल लेवल पर रैंकिग में अंतर आया है. आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में और बेहतर रैंक हासिल करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. बता दें कि पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश स्तर पर हासिल रैंक 2025 में जारी सर्वे रिपोर्ट में 7330 अंक हासिल कर बरकरार रखने में निगम प्रशासन सफल रहा है. जनसंख्या पैमाना में फेरबदल किये जाने के कारण नेशनल लेवल पर रैकिंग में नुकसान हुआ है. पटना पहले पायदान पर है. दूसरे पायदान पर गया, तीसरे पर भागलपुर, चौथे पर दरभंगा, पांचवें पर मोतिहारी नगर परिषद, छठे पर सुपौल, सातवें पर मनेर नप, आठवें पर बेतिया नगर परिषद, नौवें स्थान पर मुजफ्फरपुर, 10वें पायदान पर छपरा नगर निगम रहा है. इसी तरह अन्य निकायों के नाम भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel