Darbhanga News: दरभंगा. परिवहन विभाग में कार्यरत बेल्ट्रॉन से जुड़े डाटा एंट्री ऑपरेटर मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे लर्निंग एवं स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर, वाहन निबंधन, डीएल- आरसी नवीकरण, यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में दिए जाने वाले जुर्माना, सड़क दुर्घटना में मृतक आश्रित लाभ जैसे महत्वपूर्ण कार्य ठप है. डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता एवं सचिव सुनील कुमार ने बताया कि 11 सूत्री मांग को लेकर राज्य स्तरीय सामूहिक हड़ताल किया जा रहा है. डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य से अपने आप को अलग कर लिये हैं. मांग जब तक पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा. मांग के समर्थन में प्रोगामर सोनी कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुजीत कुमार, राजीव कुमार, प्रेम शंकर कुमार, शिवनाथ, राकेश मणि तिवारी, विश्वनाथ कुमार, प्रियांशु, अमित कुमार, मणि भूषण, अमरेश कुमार एवं संजय कुमार शर्मा हड़ताल पर हैं.
इन मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल
बताया कि कर्मियों को बिना किसी शर्त पदस्थापित कार्यालय में समायोजित करने, चिकित्सा, परिवहन आवासीय एवं स्थानांतरण भत्ता देने, कर्मियों का पदस्थापन अथवा स्थानांतरण गृह जिला में किये जाने आदि मांग को लेकर हड़ताल किया जा रहा है. बताया गया कि मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा.
कार्यालयों में नहीं मिले अधिकारी
सामान्य दिनों में जिस कार्यालय में चहल-पहल रहता था, वहां मंगलवार को सन्नाटा पसरा था. विगत 17 जुलाई से डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. मंगलवार की दोपहर करीब 1.45 बजे डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआइ, एएमवीआइ, मोबाइल निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे. कई अधिकारियों के ऑफिस में ताला लगा था तो कई में बाहर से हैंडिल लगा था.
काम को लेकर पहुंचे लोगों ने सुनायी पीड़ा
मुजफ्फरपुर से पहुंचे संतोष कुमार झा ने बताया कि एक सप्ताह से आरसी के लिए भटक रहे हैं. 10.30 बजे से हूं अब दो बज रहा, पर किसी पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई है. उनके आने के इंतजार में बैठा हूं. कुमार आलोक ने बताया कि आरसी के लिये ही मुजफ्फरपुर से आकर पदाधिकारी के इंतजार में हूं. कुशेश्वर स्थान से पहुंचे मुजाहिद ने कहा कि तीन दिन आ रहे हैं. जुर्माने की राशि जमा करनी है. जब तक स्ट्राइक खत्म नहीं होता, काम संभव नहीं है. अधिवक्ता ज्योतिष प्रसाद ने बताया कि गाड़ी का ट्रांसफर करना है. अब तक चार बार कार्यालय आ चुका हूं. कोई सकारात्मक जवाब देने को तैयार नहीं है. डीटीओ कक्ष के सामने बैठे राम ठाकुर, संजीव कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार आदि ने बताया कि हड़ताल के कारण काम नहीं हो रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है