Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए लगभग चार महीना होने को जा रहा, लेकिन यू-डायस 2025- 26 पोर्टल पर सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अबतक अपडेट नहीं हुआ है. जिले के 753 ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जिन्होंने छात्र प्रमोशन का कार्य प्रारंभ भी नहीं किया है. अन्य विद्यालयों ने डाटा अपडेशन का कार्य शुरू तो किया है, परंतु गति काफी धीमी है. छात्र प्रमोशन के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, तो नामांकित बच्चे लाभकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. इस बाबत शिक्षा विभाग निदेशालय ने जिला शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है. प्राप्त आंकड़ा के अनुसार जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में नामांकित 773892 विद्यार्थियों में से 478314 विद्यार्थियों का ही डाटा अपलोड हो पाया है. अब भी नए सत्र में 295578 नामांकित बच्चों का डाटा यू-डाएस पोर्टल पर अपलोड होना बांकी है.
24 घंटे के भीतर डाटा अपडेट करने का सख्त निर्देश
जिला स्तर पर हुई समीक्षा में कई प्रखंडों में डाटा अपडेट की गति काफी धीमी पाई गई है. विभाग की ओर से कई बार निर्देश जारी होने के बावजूद कार्य में तेजी नहीं आई है. जिला शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को 24 घंटे के भीतर डाटा अपडेट करने का सख्त निर्देश जारी किया है. मनीगाछी प्रखंड की स्थिति सबसे खराब है, जहां अब तक केवल 42.26 प्रतिशत बच्चों का ही रिकॉर्ड अपडेट हो पाया है. इसके बाद कुशेश्वरस्थान में 45.6 फीसद, गौड़ाबौराम 46.68 प्रतिशत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 48.59, सिंहवाड़ा 51.84 प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची ही अपलोड की गयी है.प्रखंड- स्कूलों की संख्या — नामांकित — पेंडिंग- अपलोड प्रारंभ नहीं करने वाले स्कूल
ग्रामीण — 245 — 59 540 — 47580 — 15जाले — 232 — 47870 — 37548 — 10केवटी — 227 — 55117 — 41 231 — 28किरतपुर — 69 — 16815 — 12294 — 10बहादुरपुर — 207 — 49732 — 35916 — 18घनश्यामपुर — 131 — 26 123 — 18842 — 15अलीनगर — 116 — 29 446 — 19688 — 37तारडीह — 122 — 21602 — 14394 — 41नगर — 217 — 59 799 — 38443 — 18हायाघाट — 129 — 30 436 — 18703 — 15बेनीपुर — 212 — 43 337 — 26230 — 50बहेड़ी — 245 — 64606 — 34512 — 27हनुमाननगर — 128 — 285 48 — 15216 — 57बिरौल — 212 — 60055 — 31906 — 82सिंहवाड़ा — 221 — 53370 — 27668 — 85कुशेश्वरस्थान पूर्वी — 127 — 35 337 — 17172 — 48गौड़ाबौराम — 124 — 30602 — 14286 — 61कुशेश्वरस्थान — 90 — 21707 — 9846 — 43मनीगाछी — 210 — 39850 — 16839 — 93सभी बीइओ को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि नामांकित छात्राओं के प्रमोशन कार्य से संबंधित डाटा 24 घंटे के भीतर यू- डायस पर अपडेट कराना सुनिश्चित करें. केएन सदा, डीइओ26461 शिक्षकों में से 16518 विद्यालय में रहे उपस्थितदरभंगा. ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति बता रहा है कि बुधवार को कुल पदस्थापित 26461 शिक्षकों में से 16518 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे. 9943 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे. 5113 शिक्षक प्रतिनियोजित हैं. 1603 शिक्षक अनुमति लेकर छुट्टी पर रहे. 3227 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं है. ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ा बताता है कि अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के 984 पदस्थापित शिक्षकों में 634 शिक्षक उपस्थित रहे. बहादुरपुर में 1864 में 1163, बहेड़ी में 2501 में 1574, बेनीपुर में 1573 में 995, बिरौल में 2022 में 1257, नगर में 1062 में 392 , ग्रामीण में 2074 में 1315, गौड़ाबौराम में 942 में 601, घनश्यामपुर में 915 में 574, हनुमाननगर में 1189 में 838, हायाघाट में 1181 में 757, जाले प्रखंड में 1637 में 1078, केवटी प्रखंड में 1924 में 1173, किरतपुर में 548 में 369, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 769 में 476, कुशेश्वरस्थान में 282 में 616, मनीगाछी में 1481 में 957, सिंहवाड़ा में 1837 में 1195 एवं तारडीह प्रखंड क्षेत्र में 876 में 554 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है