Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट पास करने वाले विज्ञान संकाय से संबंधित विषयों के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन कर दिया है. अन्य सभी संकाय से जुड़े शेष सभी विषयों का साक्षात्कार पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुसार 23 से 28 जून तक ही होगा. इससे संबंधित सूचना जारी कर दी गई है. साथ ही इसे वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. परिवर्तित तिथि के अनुसार वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी विषय का 23 जून से आयोजित होने वाला साक्षात्कार अब 24 जून से होगा. गणित का 25 जून से तथा जंतुविज्ञान का 26 जून से साक्षात्कार लिया जायेगा. विवि ने पीएटी के वे अभ्यर्थी जो, यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदक हैं, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवंटित तिथि में परिवर्तन का विकल्प दिया है. जिस दिन पीएटी का साक्षात्कार निर्धारित है, उस दिन अगर उनकी यूजीसी नेट की परीक्षा है, तो वे सुविधानुसार निर्धारित तिथि के पहले या बाद में साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
एजुकेशन विषय के साक्षात्कार को लेकर पेच फंसा
इधर, एजुकेशन विषय के छात्रों का कहना है कि साक्षात्कार के लिए अब तक चयन-पत्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. इस विषय का साक्षात्कार स्थल कहां होगा, यह भी उन्हें मालूम नहीं है. इस बात को लेकर उस विषय के अभ्यर्थियों में असमंजस व्याप्त है. चर्चा है कि एजुकेशन विषय के संकायाध्यक्ष का कार्यकाल फरवरी माह में पूरा हो चुका है. नये संकायाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इस कारण इस विषय में पेंच फंसा हुआ है.
उम्मीदवारों को मेल से भेजा जायेगा प्रवेश पत्र
साक्षात्कार में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं काे प्रवेश पत्र ई-मेल से मिलेगा. हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी. अभ्यर्थी को कोर्स वर्क में नामांकन के समय इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वे किसी सरकारी, गैर सरकारी संस्था में कार्यरत नहीं हैं. कार्यरत रहने की स्थिति में पीएचडी नियमावली 2017 के अनुसार न्यूनतम तीन वर्षों के लिए उचित अवकाश पर रहना होगा.
610 सीटों के लिए 1738 अभ्यर्थी का होगा इंटरव्यू
बता दें कि कुल 23 विषयों में 610 रिक्त सीटों के लिए कुल 1738 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र हैं. इनमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण 1310 अभ्यर्थी शामिल हैं. वाणिज्य में 13 सीटों के लिए 105, प्रबंधन में चार सीटों के लिए 32, एजुकेशन में 40 सीटों के लिए 150, संगीत में 19 सीटों के लिए 22, अंग्रेजी में 70 सीटों के लिए 159, हिंदी में 50 सीटों के लिए 180, मैथिली में 25 सीटों के लिए 50, दर्शनशास्त्र में 37 सीटों के लिए 20, संस्कृत में 18 सीटों के लिए 16 तथा उर्दू में 24 सीटों के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है. विज्ञान संकाय के वनस्पति विज्ञान में 16 सीटों के लिए 33, रसायनशास्त्र में 61 सीटों के लिए 41, गणित में 22 सीटों के लिए 67, भौतिकी में 15 सीटों के लिए 29, जंतुविज्ञान में 38 सीटों के लिए 109, अर्थशास्त्र में 28 सीटों के लिए 61, भूगोल में 18 सीटों के लिए 69 अभ्यर्थी, इतिहास में 14 सीटों के लिए 210, गृहविज्ञान में नौ सीटों के लिए 22, राजनीति विज्ञान में 28 सीटों के लिए 169, मनोविज्ञान में 46 सीटों के लिए 119 तथा समाजशास्त्र में 15 सीटों के लिए 55 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है