Darbhanga : कमतौल. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे मुरैठा आउटर सिग्नल से लगभग पांच सौ मीटर दूर एक 35 वर्षीय युवक का शव पाया गया. इसकी सूचना पर कमतौल थाना की पुलिस पहुंची. शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गयी. खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के पेट के नीचे का भाग पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था. किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो जाने की आशंका है. युवक काले रंग का जींस पैंट, ब्राउन कलर का बेल्ट, सफेद गंजी एवं ब्लू टी शर्ट पहने हुए था. चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है