Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थाना क्षेत्र के केवटगामा गांव में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका गांव के विकास यादव की पत्नी शिल्पी देवी (22) बतायी गई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकित चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि मृतका मंगलवार की दोपहर में परदेस में रह रहे अपने पति से मोबाइल फोन पर काफी देर तक बात की. दोनों में काफी नोंक-झोंक भी हुई. उस वक्त घर पर कोई नहीं था. मौका पाकर शिल्पी ने घर के बड़ेरी में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. कुछ देर बाद जब उसकी सास घर आई तो बहू को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा. शोर मचाने पर लोग जुटे और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायका वालों को दे दी है. थानाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि मायका से लोगों को आने के बाद आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका को एक छह महीने की बेटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है