Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा में बुधवार की दोपहर बाद एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ही रवि शंकर साह की 25 वर्षीया पत्नी ललिता देवी के रूप में की गयी. ललिता देवी का मायका सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के पतनूक्का बताया गया है. मां की मौत से बेखबर डेढ़ वर्ष की बेटी नंदिनी एवं छह माह की बच्ची को बिलखता देख पड़ोस के लोगों ने उसे अपने पास रखा है. मौत की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची एसएफएल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि दोपहर बाद रवि शंकर साह के घर कोई व्यक्ति गया तो देखा कि पंखे से उसकी पत्नी का शव झूल रहा है. उसने बचाने के लिए महिला को पंखे से नीचे उतारा, लेकिन घबराकर वह लाश को पलंग पर ही छोड़कर मौके से भाग निकला. महिला के मौत की जानकारी मिलते ही उसके पड़ोसी भी घर में ताला बंद कर निकल गए. ग्रामीणों ने बताया कि रविशंकर और उसके पिता सुरेश साह अनाज का छोटा कारोबार कर अपना अलग-अलग परिवार चल रहा है. महिला के मौत की जानकारी मिलते ही सनहपुर से उसके मामा पप्पू साह भी मौके पर पहुंच गए. मृतका के माता-पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. मृतका के माता-पिता के बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है