Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी महेश कुमार के परिवार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों के खाने के लिए एक कंपनी की मैगी के पैकेट से मरर सूख चुकी छिपकली निकली. घटना बुधवार देर शाम की है. महेश ने समीप के जेनरल स्टोर्स से अपनी भतीजी जया को पंद्रह रुपए वाली मैगी नूडल्स का पैकेट मंगाया था. जैसे ही बर्तन में नूडल्स के पैकेट बर्तन में डाला, उसमें सूख चुकी मरी हुई छिपकली निकल आयी. इसकी सूचना उसने दुकानदार को दी. दुकानदार ने थोक दुकानदार को बताया. महेश ने इसकी शिकायत रैपर पर लिखे टॉल फ्री नंबर से कंपनी को की. इसके बाद कंपनी ने शिकायत रजिस्टर कर लिए जाने की बात कही. गुरुवार की दाेपहर कंपनी के कर्मी ने एक से दो दिनों में घर पंहुच कर रिटेल स्टोर से इसकी जानकारी जुटा कर जांच करने का भरोसा दिया है. महेश ने इसकी जानकारी दरभंगा के फूड सेफ्टी अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता को भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है