Darbhanga News: सदर. भीषण गर्मी के कारण शीशो पश्चिमी पंचायत निवासी अनिल राम का निधन गुरुवार की दोपहर हर्ट अटैक से हो गया. बताया जाता है कि दोपहर तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर अनिल राम बेहोश होकर गिर गये. परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि अनिल खेत से लौटने के बाद घर में आराम कर रहे थे. गर्मी की तपिश से हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हो गयी. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख उदय कुमार सहनी सहयोगियों के साथ डीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. दिवंगत अनिल राम को श्रद्धासुमन अर्पित की. गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घटना अत्यंत दु:खद व चिंताजनक बताया. प्रमुख ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर लोगों को गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी. सरकारी स्तर पर राहत सामग्री भी उपलब्ध करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है