दरभंगा. जिला वाणिज्य कर विभाग अंचल 01 ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत जीएसटी हासिल की. साथ ही एसजीएसटी कैश मद में लक्ष्य के विरुद्ध 119 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. पटना में कमर्शियल टैक्स डिपार्मेंट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जीएसटी दिवस पर राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया. अंचल 01 राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी ने उपलब्धि का श्रेय वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त अरुण कुमार चौधरी, पुनीता कुमारी, सहायक उपायुक्त चंदन कुमार, कुषारेंद्र सहित कर दाता, प्रैक्टिशनर, एडवोकेट, लेखापाल, डाटा ऑपरेटर आदि को दी है. कहा कि इन सभी के सहयोग से ही राज्य स्तर पर जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है