Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सरकारी विद्यालयों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भूमि का ब्योरा संकलन करने को कहा है. इसके लिए जिले में भूमि डेटा कोषांग गठित किया जायेगा. इसे लेकर फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है. पत्र में कहा गया है कि फॉर्मेट में भूमि से संबंधित अंचल का नाम, संबंधित राजस्व ग्राम, थाना संख्या, खाता संख्या, खेसरा संख्या, रकवा, भूमि पर दावा के आधार संबंधी दस्तावेज विद्यालय, कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय भूमि डेटा कोषांग को उपलब्ध कराना है. संबंधित कोषांग इन डाटा काे जिला बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. कहा गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय में इन संस्थानों की भूमि से संबंधित जानकारी सही ढंग से संधारित नहीं रहने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
एक सप्ताह में कोषांग का कर लेना था गठन
पत्र में कहा गया है कि कोषांग का गठन कर एक सप्ताह के अंदर कर लेना है. पत्र जारी हुये 25 दिन बीत गये हैं, पर कोषांग का गठन नहीं हो पाया है. डीइओ केएन सदा ने बताया कि अब तक कोषांग का गठन नहीं किया गया है. जल्द ही डीपीओ एसएसए के नेतृत्व में कोषांग का गठन किया जाएगा.
जिले में सभी कोटि के 2585 स्कूल
शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार जिले में सभी कोटि के 2585 सरकारी विद्यालय संचालित हैं. इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थान एवं शिक्षा विभाग के अन्य कार्यालय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है