Darbhanga News: जाले. ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के गौतमकुंड से जल भरकर रतनपुर स्थित बाबा गंगेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने के लिए दंड प्रणाम देते श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार की संध्या रतनपुर पहुंचा. बताया कि गुरु पूर्णिमा को ही वे लोग गौतमकुंड पहुंचे थे. सावन शुरु होते ही कुंड में स्नान कर राम दरवार की पूजा की. दंड प्रणाम के लिए निकल पड़े. रविवार को गंगेश्वर स्थान पहुंच जाएंगे. सोमवार को अहले सुबह जलाभिषेक करेंगें. इसमें लगभग दो दर्जन श्रद्धालु शामिल थे.
जलाभिषेक के लिए साइकिल से सिमरिया निकले श्रद्धालु
केवटी. मुख्यालय के समीप रनवे निवासी पं. श्याम झा के नेतृत्व में शनिवार को सिमरिया धाम से जलग्रहण के लिये साइकिल बम का जत्था बाबा रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा के बाद रवाना हुआ. झा ने बताया कि तीन वर्ष से बाबा रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन मास की प्रथम सोमवारी को सिमरिया धाम से गंगाजल लेकर जलाभिषेक कर रहे हैं. साइकिल से शनिवार को अपनी टीम के साथ चले तथा सोमवार की सुबह पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे. इसमें रनवे निवासी राजा यादव, दड़िमा निवासी विनोद झा भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है